सहारनपुर11अक्टूबर25*यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला 09 से 18 अक्टूबर,
सहारनपुर*2025 स्वदेशी मेले में हस्तशिल्पियों कारीगरों उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व पर आम जनमानस की भारी भीड ने को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर जी०एस०टी० उत्सव का लाभघर-घर उठाया जा रहा है। मेले में घूमने आये परिवारों द्वारा आकर्षक सामानों की खरीददारी की जा रही है। मेले में प्रगतिशील उद्यमी संजय सैनी अभिषेक कुमार लगाये गये बुटिक स्टाल व कान्हा गोशाला द्वारा उत्पादित किये जा रहे गोबर से पेंट दीप आदि के स्टाल पर स्वदेशी उत्पादों की भारी बिकी की जा रही है। मेले में हर व्यक्ति अपने घर एक स्वदेशी सामान जरूर खरीद कर हमारे हस्तशिल्पि कारीगरों को आर्थिक अवसर प्रदान कर रहा है। मेले में लाखों की बिकी से स्टालधारक उत्साहित है। शोभित विश्वविद्यायल गंगोह के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति मेले दी गयी।
10 दिवसीय स्वदेशी मेले में जनपद सहारनपुर की ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद काष्ठ कला एवं हौजरी उद्योग को ऋण उपलब्ध कराकर एम०एस०एम०ई० विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कर बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा ताकि उत्पादों को वोकल फोर लोकल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जा सके। यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत तथा एम०एस०एम०ई० उद्यमियों द्वारा आकर्षक उत्पादों के 50 विभिन्न स्टाल लगाये गये हैं। जिनपर जनमानस की भीड दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में खरीददारी की जा रही है। मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, यूपीनेडा विभाग, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों के स्टाल भी आकर्षण के केन्द्र है। स्वदेशी मेला में श्रीमती अंजू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री सचिन जैन, उपायुक्त उद्योग, डॉ० बनवारी लाल, सहायक आयुक्त उद्योग, सहित आदि अधिकारीगण कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*