सहारनपुर10अक्टूबर24*कोतवाली नगर प्रभारी,थाना मिर्जापुर एवम थाना फतेहपुर प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,,ई-रिक्शा चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,जानलेवा हमला कर फरार अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन कर,पकड़ा शातिर वारंटी*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों की हो रही है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया*
*सहारनपुर*/
शहर से लेकर देहात तक जनपद भर में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों की चल रही है, धड़ाधड़ गिरफ्तारिया।आज *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक कंवरपाल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज खुमरान पुल स्थित कुडाघर के पास चेकिंग के दौरान एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले ई-रिक्शा चोर फरमान उर्फ नन्हा पुत्र स्व,जग्गा उर्फ नफीस निवासी हबीबगढ,लईयागढ,हाल निवासी 62 फुटा रोड जोगियों वाली गली थाना कुतुबशेर को गिरफतार किया।आपको बता दें,कि लक्ष्मण सिंह निवासी चकहरेटी ने एक अज्ञात चोर पर अपनी ई-रिक्शा चोरी होने की कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिस मामले पर *नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर* के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोर फरमान उर्फ नन्हा को पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमला कर फरार एक अभियुक्त गय्यूर पुत्र अकबर निवासी ग्राम महमूद मजरा रायपुर को चेकिंग के दौरान ईदगाह मिर्जापुर के पास से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि सितम्बर माह में वादी जाबीर के भाई गालिब पर अभियुक्त गय्यूर ने चाकूओ से प्राण घातक हमला किया और फरार हो गया था,जिसकी तलाश में पुलिस ने अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखी तथा इसे गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए बार बार दीं गई दबिशो के बाद नशा तस्करी के एक मामले के शातिर वारंटी विक्की पुत्र राजपाल निवासी फरकपुर नवादा को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत