सहारनपुर05जनवरी25*अब्दुल अजीज का आजाद समाज पार्टी में बढ़ा कद,मिली नई जिम्मेदारी…._*
*_आजाद समाज पार्टी के लिए की गई मेहनत लाई रंग,बेहट विधानसभा उपाध्यक्ष बने अब्दुल अजीज….._*
*_बधाई देने वालों का लगा तांता…._*
बेहट! आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) विधानसभा अध्यक्ष बेहट विनोद पेगवाल ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए अब्दुल अजीज पर भरोसा जताते हुए बेहट विधानसभा उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी वही ग्राउंड जीरो की बात की जाए तो अब्दुल अजीज को यह जिम्मेदारी उनकी मेहनत और आमजन की समस्या,दुख,सुख में खड़े होने वाले और मृदुभाषी लहजा रखने वाले अब्दुल अजीज गरीबों की हमेशा मदद करते है जिसकी बदौलत उन्हें उक्त पद की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है वही नए पद की नई जिम्मेदारी के बाद अब्दुल अजीज बोले वह निरन्तर ऐसे ही आमजन,गरीबों की मदद के लिए तन,मन,धन से साथ खड़े है वही पार्टी ने उपाध्यक्ष पद के लिए मुझे चुना मै पार्टी का तह दिल से आभार प्रकट करता हु वहीं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूंगा और वही अब्दुल अजीज के विधानसभा उपाध्यक्ष बनने की खबर के बाद लोगों द्वारा बधाई देने आवास पर पहुंच रहे है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*