सहारनपुर04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें ….
जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की, लापरवाही पर होगी कार्रवाई…
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में लंबित कार्यों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विद्युत विभाग, नेडा, बैंक प्रतिनिधियों व वेंडर्स के साथ समन्वय बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया गया। डीएम ने योजना के प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने को भी कहा।
[6/4, 7:45 AM] +91 82185 65001: 🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
जून माह मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा, जागरूकता अभियान शुरू…
सहारनपुर – जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। सोमवार को नेहरू मार्केट स्थित पुराने अस्पताल में आशा व एएनएम को मलेरिया की जांच, रोकथाम और बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि 1 से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में मोहल्लों, कॉलोनियों और समर कैंपों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। घरों में रुके पानी को हटाने और साफ-सफाई रखने की अपील की गई।
[6/4, 7:46 AM] +91 82185 65001: 🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
डीएम और एसएसपी ने स्लॉटर हाउस का किया औचक निरीक्षण…
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गागलहेड़ी स्थित एएलएम यांत्रिक स्लॉटर हाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की जांच कर सत्यापन किया गया और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी देखी गई। डीएम ने साफ-सफाई बेहतर करने व सभी नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीवीओ डॉ. एम.पी. सिंह गौर, एसडीएम सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली16अगस्त25*चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, बिहार SIR के बाद पहली बार ECI आएगा सामने*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन
लखनऊ16अगस्त25*खाद विक्रेताओं को उत्पीड़न के खिलाफ 15 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए खरीद व्यापार बंद*