सहारनपुर03मार्च24*एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पंहुचे थाना जनकपुरी*आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपराधो की रोकथाम हेतू एसपी सिटी द्वारा किया गया थाना जनकपुरी का वार्षिक निरीक्षण*
थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष,बैरक मेस,साइबर एवम महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
अपराध रजिस्टर खंगाल अपराधियों पर नकेल कसने के एवम लम्बित पड़ी विवेचनाओ का तत्काल निस्तारण के सभी उपनिरीक्षको को किया आदेशित*
थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक काफी गम्भीर नजर आये*
*सहारनपुर*/
आज थाना जनकपुरी पंहुचे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण,सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।आज जैसे ही ही एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की गाड़ी थाना जनकपुरी पंहुची,तो यहां सक्रिय थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद एसपी सिटी द्वारा सभी के साथ एक गोष्ठी कर अपराध रजिस्टर खंगाल अपराधो की रोकथाम हेतू छोटे बड़े अपराधियों के साथ साथ वांछित-वारंटियो की तत्काल गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी को किया आदेशित।इसके बाद उनके द्वारा थाना कार्यालय,कम्प्यूटर कक्ष,शास्त्रागार,बैरक एवम मैस का भी बहुत ही बारीकी के साथ जायजा लिया गया तथा सम्बंधित को निर्देशित किया गया।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना परिसर मे साफ सफाई को लेकर काफी गम्भीर नजर आये तथा सफाई व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।उनके द्वारा साइबर हेल्प एवम महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों से बात की गई तथा सभी को आदेशित किया गया।आपको बता दें,कि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ को यह भी आदेश दिए ,कि थाने में आये प्रत्येक फरियादी का सम्मान हो एवम उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का नियमानुसार तत्काल निस्तारण हो।उनके द्वारा थाना कार्यालय में मोजूद थाना प्रभारी सहित समस्त उपनिरीक्षको को कडे आदेश दिए गए,कि लम्बित पड़ी विवेचनाओ का तत्काल निस्तारण हो,विवेचनाओ में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।जबकि एसपी सिटी शास्त्रागार भी गए जहां पर उन्होंने बहुत ही बारीकी के साथ शास्त्रागार का जायजा लिया।लगभग सवा घंटे के अपने निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिए गए,कि आगामी लोक सभा चुनाव से पहले वांछित व वारंटियो पर कड़ी कार्रवाई हो।थाना परिसर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक काफी गम्भीर भी नजर आए।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*