सहारनपुर03मई24*कस्बा नागल में चोरों की बारात,चोर मस्त-पुलिस पस्त*
*🔷नमक के कट्टों से लेकर वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहला नागल*
*🔷नागल क्षेत्र में हर दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोद्ध के सभी हथकंडे फेल*
*🔷तीन माह पूर्व सुनार की दुकान में हुई लाखों की चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं कर पाई थाना नागल पुलिस*
*सहारनपुर*/
कहते हैं ना,चोर मस्त,पुलिस पस्त ऐसा ही नजारा आजकल थाना नागल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है,जहां पर बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों व ग्रामीणो में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।आपको बता दें,कि कस्बा नागल में हो रही बेइंतहा चोरी की घटनाओं को रोक पाने में नागल पुलिस के सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं,जिससे वहां के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।अभी हाल ही फरवरी माह मे कुछ अज्ञात चोरों द्वारा जगदम्बा ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 35 लाख रुपए की ज्वेलरी व नकदी चुरा ली गई थी,तीन माह बीत जाने के बावजूद भी नागल पुलिस इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा आज तक नहीं कर पाई,अभी तक खुलासा ना हो पाने से परेशान,व्यापारी लोग जब थाना नागल प्रभारी ज्ञानेश्वर बोद्ध से मिलते हैं,तो वह यह कहकर व्यापारियों को टाल देते हैं,कि इस चोरी का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा,जो आज तक नहीं हुआ।इसके बाद कुछ अज्ञात चोरों द्वारा अनगिनत नमक व्यापारियों की दुकानो से एक दर्जन से अधिक नमक के कट्टे चुरा लिए गए और फरार हो गए,जिसका पुख्ता सबूत दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज है,नमक व्यापारी जब बढती इन चोरी की घटनाओं को लेकर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बोद्ध से मिले,तो उन्हें यही आश्वासन मिला,कि चोरों की तलाश की जा रही है,बहुत ही जल्द चोर पकड लिए जाऐंगे,जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कौसो दूर है।और यही नहीं कल भी किसी अज्ञात वाहन चोर द्वारा दयानन्द सरस्वती इंटर कालेज के गेट के बाहर से एक बाईक को चुरा लिया गया था,यहां भी ज्ञानेश्वर बोद्ध कहते हैं,कि बाईक चोरों को बहुत ही जल्द पकड़ लिया जाएगा।आपको यह भी बता दें,कि पुलिस के झमेलों से बचने तक लिए कुछ ग्रामीण तो ऐसे स्थित है,जो खुद के यहां हुई चोरी की घटना तक की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में भी जाने से कतराते हैं।नागल क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है,कि चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोद्ध के सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं,और चोर अपना काम तेजी के साथ कर रहे हैं।जबकि इन बढती चोरी की घटनाओं को लेकर रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम तक व्यापारियों से मिले थे,और उन्हे व्यापारियों तक का गुस्सा तक भी झेलना पड़ा था।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!