सहारनपुर01जुलाई*थाना मिर्जापुर,थाना रामपुर मनिहारान,थाना सरसावा एवम थाना नकुड से बड़ी खबर,,,,*
*🔷थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की गौकशी पर बड़ी कार्रवाई,दो शातिर वांछित गौकशी करने वाले गिरफतार,दोनों का अपराधिक इतिहास वो,जो सुन ले दहशत में पड़ जाए*
*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की 3 शातिर वाहन चोरों पर बड़ी कार्रवाई,एक चोरी की बाईक हुई बरामद,दो का शांतिभंग में हुआ चालान*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीमों की भी दो बड़ी कार्रवाई,दो तमंचाधारी बदमाशो के साथ साथ,चोरी में फरार चल रहा शातिर चोर भी गिरफ्तार,दो तमंचे व कारतूस बरामद*
*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
थाना मिर्जापुर की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर अपनी तेज तर्रार का जोरदार चाबुक चला उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी एवम भूपेश शर्मा ने अपने एक बड़े दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान नौशेरा पुलिया के पास से गौकशी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे,दो गौकशो मानी उर्फ इमरान पुत्र सुलेमान एवम कौशर पुत्र सुलेमान दोनों ही निवासी मिर्जापुर पोल को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।पकड़े गए दोनो गौकशो का जब *इंस्पेक्टर बीनू सिंह* ने अपराधिक इतिहास खंगाला,तो वह भी इन दोनों का बड़ा अपराधिक इतिहास देख हैरत में पड़ गए।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसवीर सिंह एवम राजेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान शिवदास पुलिया से तीन ऐसे वाहन चोरों जोनी उर्फ जोनपाल पुत्र रिशीपाल व राहुल पुत्र श्यामवीर दोनों ही निवासी ग्राम उमरीकला तथा रोहित उर्फ मुखिया पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बागाखेडी को एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा,जिन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रखा था।इनका अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।और यही नहीं *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अभियुक्तो दलीप पुत्र नाथीराम व सवित पुत्र नाथीराम दोनों ही निवासी ग्राम नंदपुर का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह व यूटी उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान चिलकाना रोड स्थित अरशद के भट्टे के पास से दो तमंचाधारी बदमाशो सद्दाम पुत्र जमील व माजिद पुत्र रफीक दोनों ही निवासी ग्राम इब्रहिमपुरा को दो देशी तमंचो व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दुसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मकदूम शाह के पास से एक ऐसे शातिर चोर मनीष पुत्र रणवीर निवासी कस्बा सरसावा को गिरफतार किया है,जिसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर एक कस्बा सरसावा ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रखा था,जिसकी गिरफ्तारी से सरसावा क्षेत्र के लोगों ने एक बडी राहत की सांस ली।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर वारंटी नाहिद पुत्र आबिद निवासी खजूरहेडी को किया गिरफतार।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल