सहारनपुर 8जनवरी 26*आज़ाद बुलेटिन*
*✳️नगर का पानी दूषित लोग बिमार हुए*
✳️तीतरों। नगर के लोगों में हिदायत खां , आयाज खान , नवाजिश,अल्लाह रखा, अदनान खान, हाजरा, तनीज ,शराफत , नौशाद अंसारी आसिफ, हबीब कुरैशी, अदनान, बशीर, मसूद आदि ने कहां की पिछले काफी समय से नगर में लगी दोनो टंकियां की सफाई न होने से नागरिक दूषित पानी पीने को विवश है, जिसके कारण करीब दो दर्जन लोग काले पीलिये की चपेट में है नगर वासियों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि वह नगर के पानी की जांच कर बीमारी के कारणों का पता लगाये तथा गंभीर बिमारी की रोकथाम के उपाय करें। वहीं चैयरमैन तैमूर खान ने कहा कि टंकियां की लगातार सफाई कराई जाती है दूषित पानी सप्लाई के आरोप बेबुनियाद है जो लोग टंकी के पानी को मुख्य कारण मान रहे हैं, सिद्ध करें फिर भी जांच करायेंगे!!!!

More Stories
नई दिल्ली 13जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…