*सहारनपुर 12अप्रैल25समाज सुधारक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा राव गोविंद राव फुले की जयंती
पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्मरण करते हुए उनके समाज सुधार के कार्यों को बढ़ाने का संकल्प लिया।…*
*सहारनपुर;* आज पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर समाज सुधारक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा राव गोविंद राव फुले के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज के ऐसे प्रेरणा स्रोत बने जिन्होंने शिक्षा की नई अलख जगाने का काम किया हमें उनके कार्यों और आदर्श से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। नंकुड़ विधानसभा अध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र में 1973 में सत्यशोधक नामक संस्था की गठन कर समाज सेवा का कार्य किया।
सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ऐसे समाज सुधारक बने कि उन्होंने शिक्षा की नारी शक्ति में अलग जागते हुए उन्हें शिक्षित होने को प्रेरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल गफूर महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सुमैया खान हसीन कुरैशी शाहिद मंसूरी जिन्दा हसन हैदर अली कुलदीप हंस चौधरी जुमला सिंह शेखर कुमार सनी कुमार वेदपाल पटनी यदि मौजूद थे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,