सहारनपुर खबर16अगस्त24*थाना रामपुर मनिहारान पुलिस व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी व उनकी पुलिस टीम का गौकशो से हुआ आमना सामना,इस आमने की भीषण मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,तीन फरार,,फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी*
*➡️पुलिस ने घायल/गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे मोके से दो देशी तमंचे,दो खोखा,चार जिंदा कारतूस,बाईक एवम गौकशी के बेइंतहा उपकरण किए बरामद*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने फायर कर मारपीट करने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,एक देशी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों की पकड़ा धकडी लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा व उनकी पुलिस टीम का आज बाईकों सवार पांच बदमाशों से हुआ आमना सामना।इस आमने की भीषण मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,तीन फरार जिनकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी।घायल/गिरफ्तार बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती।पकडे गए गौकशो के पास मोके से देशी तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस,एक बाईक एवम बेइंतहा गौ-कटान के उपकरण हुए बरामद।आपको बता दें,कि आज सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को कटे हुए दो गौवंश मिले थे,जिनकी पुष्टि हेतू जांच व पोस्ट मार्टम कराकर उन्हें क्षेत्रीय लोगों की देखरेख मे एक गहरा गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया।जिसमें पांच गौकशो के नाम सामने आये।गौवंश मिलने पर हरकत में आये इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कई टीमों का गठन कर,गोकशी करने वालों के तलाश मे लगा दी तथा स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ गौकशो की तलाश में दबिशे देने लगे।आज इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी पुलिस टीम विजय सिंह,जसबीर सिंह,मुकेश शर्मा,कांस्टेबल अजीत नैन एवम हरवेन्द्र कुमार के साथ चेकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को गौकशो के नयागांव के पास छुपे होने की सूचना मिली,कि तभी इंस्पेक्टर अपनी पुलिस टीम के साथ नयागांव की और भागे,जैसे ही पुलिस टीम नयागांव के पास पहुंची,तो बाईक लेकर खड़े बदमाशों ने जैसे ही पुलिस टीम को अपनी और आते देखा,तो उन्होंने अपनी अपनी बाईकें स्टार्ट की भागने लगे,जेसे ही पुलिस टीम ने इन भागते गौकशो को ललकारा,तो बदमाशों ने डाक बंगले के पास पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर,पुलिस टीम ने भी गौकशो को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए,आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की,तो दो बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल होकर वहीं पर गिर पड़े,जबकि तीन बदमाश मोके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे,जिनकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी रही।घायल/गिरफ्तार गौकशो इंतजार उर्फ इंतसार उर्फ काका पुत्र फरमान निवासी ग्राम सोहनचिडा थाना नागल एवम इसरार पुत्र राशिद निवासी ग्राम चकवाली को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया।जिनके पास मोके से दो देशी तमंचे,2 खोखा व 5 जिंदा कारतूस के अलावा एक बाईक गौकशी के उपकरण 2 छोटी कुल्हाड़ी,3 छुरे,3 रस्सी,4 प्लास्टिक के कट्टे व अन्य सामान मिला।पकड़े गये बदमाशों के अपराधिक इतिहास की यदी बात की जाए,यदी आप सुनेंगे,तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।इसके अलावा *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराह चौकी प्रभारी सचिन पूनिया,उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह ने दो अभियुक्तों रघु उर्फ रगु उर्फ नदीम पुत्र नसीम निवासी हाजी मक्खी का रठान,फिरोज उर्फ फौजी पुत्र नसीम निवासी हाजी मक्खी का रठान को चेकिंग के दौरान कच्चा 62 फुटा रोड के पास से उस समय पकड़ा,जब यह दोनो अभियुक्त पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनकी घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।जिन पर मुकदमा पंजीकृत में आरोप था,कि इन्होंने वादी शराफत तथा उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया तथा तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए,जिन्हें साहसिक पुलिस टीम ने पकड लिया।जिनकी निशानदेही पर देशी तमंचा व नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस भी स्टार सिटी कालोनी स्थित भट्टे के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने