December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सम्भल21दिसम्बर24*संभल में ASI का सर्वे पूरा, एक हफ्ते बाद आएगी रिपोर्ट

सम्भल21दिसम्बर24*संभल में ASI का सर्वे पूरा, एक हफ्ते बाद आएगी रिपोर्ट

सम्भल21दिसम्बर24*संभल में ASI का सर्वे पूरा, एक हफ्ते बाद आएगी रिपोर्ट

संभल में शुक्रवार को ASI की टीम ने कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण किया. TV9 डिजिटल से बातचीत में ASI की टीम ने जानकारी दी कि उन्हें रिपोर्ट सौंपने में कम से कम एक हफ़्ते का समय लगेगा.14 दिसंबर को संभल उपजिलाधिकारी ने ASI लखनऊ निदेशक को पत्र लिख कर जानकारी दी थी, कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संभल में 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे और 52 सराय होने की बात कही थी. जिसके बाद संभल में 4 सदस्यीय एएसआई टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.

SDM ने ASI से आग्रह किया था कि वो संभल में अपनी एक टीम भेजें और इन स्थलों का काल निर्धारण किया जा सकें. DM संभल ने मीडिया को जानकारी दी है कि आज कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है. मुख्य रूप से जिन स्थलों का काल निर्धारण किया जाना आवश्यक है, उनका सर्वे पूरा हो चुका है. सर्वे के दौरान पूरे संभल में सुरक्षा का बेहद कड़ा पहरा रहा.

संभल में भारी सुरक्षा के बीच हुई जुम्मे की नमाज़

संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्ज़िद में जुम्मे की नमाज़ से पहले बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किया गया था. नमाज़ के लिये आने पर कोई पाबंदी नही थी, लेकिन मस्ज़िद के बाहर PAC, यूपी पुलिस और RAF के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. जामा मस्ज़िद के चारो तरफ मकान के छतों पर भी सुरक्षाकर्मी नज़र बनाए हुए थे.

सांसद के मकान पर बुल्डोजर कार्रवाई

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. उनके मकान के मुख्य प्रवेश पर बनी सीढ़ियों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया. ये सड़क से लगी हुई थीं. नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दोनों सीढ़ियों को ढहा दिया गया. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने निरीक्षण के बाद सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया था और उनके घर के बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया था.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.