सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,

Chandra Shekhar Aazad
@BhimArmyChief
भाजपा की डबल इंजन वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में बहुजन समाज पर हमले अब योजनाबद्ध हिंसा में बदल चुके हैं! संतकबीरनगर जिले के थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए, महिलाओं पर अत्याचार हुआ, लोगों को बेहरहमी से पीटा गया। यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि बहुजनों को बेघर करने, डराने और उनकी पीढ़ियों को कमजोर करने की साजिश है! 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रशासन की यह चुप्पी साफ दिखाती है कि जातिवादी मानसिकता सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रही है। मैं मुख्यमंत्री
@myogiadityanathजी से पूछना चाहता हूँ कि जातिगत हिंसा की इस भयावह घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद सभी आरोपी आज़ाद क्यों घूम रहे हैं!

से हमारी माँगें हैं:- 1. घायलों के बेहतर इलाज व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। 2. सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और कठोरतम सज़ा दी जाए। 3. पीड़ित परिवारों को सरकारी सुरक्षा, आवास और 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। 4. लापरवाह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। यह आग सिर्फ संतकबीरनगर में नहीं लगी, यह हर बहुजन के भविष्य को जलाने की साजिश है!