April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सन्तकबीरनगर13मार्च25*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में अबीर-गुलाल के संग नौनिहालों ने मनाई होली*

सन्तकबीरनगर13मार्च25*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में अबीर-गुलाल के संग नौनिहालों ने मनाई होली*

सन्तकबीरनगर13मार्च25*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में अबीर-गुलाल के संग नौनिहालों ने मनाई होली*

*पर्व की उमंग और रंगों की बहार में नहाया स्कूल परिसर*

*शिक्षकों और प्रबंधन के साथ बच्चों ने जमकर खेली होली*

*संतकबीरनगर।* जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी, नाथनगर में गुरुवार को होली का उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला। स्कूल परिसर अबीर-गुलाल के सुरूर, पर्व की उमंग और बच्चों के उत्साह से सराबोर नजर आया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने अपने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर होली खेली और एक-दूसरे को अबीर लगाकर पर्व की बधाई दी।

रंगों से आता है उत्साह और उल्लास – राकेश चतुर्वेदी एसआर ग्रुप के चेयरमैन व नाथनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख

राकेश चतुर्वेदी ने इस अवसर पर बच्चों को होली की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रंगों से न केवल इंसान के मन में उल्लास और ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह सकारात्मक सोच और सफलता की ओर भी प्रेरित करता है।

सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने भी बच्चों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान शिक्षकों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना

पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, अभयानंद सिंह, मायाराम पाठक, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्र, महेंद्र चौधरी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
“रंगों का यह त्योहार, खुशियों और सौहार्द का करे संचार!”

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.