सतना24मई25*जिन पर 2-2करोड रुपए जुर्माना लगाना था
उन पर 2-2 लाख लगाकर छोड़ दिया…।
सतना की ये टॉप स्कूलें, जहां एडमिशन के लिए लोग तरसते रहते हैं, गांवों से जमीन बेंच बच्चों को पढ़ाने के लिए शहर में आता मध्यमवर्गीय परिवार फीस भरने के लिए परेशान रहता है,
और आम पैरेंट्स की यही मजबूरी इनका व्यापार बनती है,
कायदे से इन बेईमानों पर 2-2 करोड का जुर्माना ठोंकना चाहिए,
और जितने पेरेंट्स ने इनकी किताबें मजबूर होकर खरीदी हैं, उन्हें 2-2 लाख ₹ स्कूल से मिलना चाहिए
सतना की 17 स्कूलों पर लगा 36 लाख का जुर्माना।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जारी आदेशों के विपरीत मनमानी किताब चलाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतीश कुमार ने लगाया अर्थदंड।
16 विद्यालयों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना,
1 स्कूल पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
1) एकेडमिक हाइट्स स्कूल करही
2) माउंट लिट्रा Zee स्कूल मरौहा सिधौली,
3) ब्लूम्स एकेडमी स्कूल पन्ना रोड
4) सेंट माइकल अमौधा,
5) द विट्स स्कूल
6) D-पॉल स्कूल माधवगढ़,
7) प्रियंबदा बिरला स्कूल,
8) चाणक्य पब्लिक स्कूल,
9) क्राइस्ट ज्योति,
10) द लवडेल
11) बोनान्जा कान्वेंट बद्खर
12) Delhi पब्लिक सोनौरा,
13) CMA स्कूल पन्ना रोड,
14) भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल मनकहरी,
15) सदगुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट
16) स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नागौद
17) गुरुकुलम टिकुरिया टोला पर 4 लाख का जुर्माना।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में लगाया जनता दर्शन*
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*