November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11मार्च24*जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ

औरैया11मार्च24*जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

औरैया11मार्च24*जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ

औरैया जनपद की गुलाब सिंह नर्सिंग कॉलेज में पड़ोस युवा सांसद का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरेथे अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष भवन प्रकाश गुप्ता ने की इस अवसर पर युवा सांसद कार्यक्रम में सांसद जैसी व्यवस्था बनाई गई जिसमें स्पीकर और विपक्षी दल एवं सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा बहस प्रतियोगिता हुई प्रतिभागियों को सील एवं पुरस्कार देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरेने कहा शिक्षा वह विकास की कुंजी है जिससे सभी दरवाजे खोले जा सकते शिक्षा केअभाव में विकास संभव नहीं है युवा अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं तो शिक्षा पर विशेष ध्यान दें शिक्षित लोग ही देश का विकास कर सकते हैं विश्व गुरु बनाने में महत्व भूमिका अदा कर सकते हैं इसलिए युवा आगे आए युवा ही देश का भविष्य है युवाओं को उत्थान देश का उत्थान है अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा संकल्प से बड़े-बड़े कार्य कर सकते है जो व्यक्ति अपना दृढ़ संकल्प बनाकर अपना कार्य करते हैं उन्हें सफलता सुनिश्चित मिलती है सफलता असफलता यह साबित करती है सफल हुए तो सच्चे मन से कार्य किया गया असफल हुए तो कहीं ना कहीं कोई खोट रह गई हमें काम पर ध्यान देते हुए कार्य करना है फल की इच्छा नहीं फल तो जैसा कर्म करेंगे वैसा ही मिलेगा उन्होंने कहा शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने कहा था प्रेम की शक्ति सबसे बड़ी है जिसका आत्मविश्वास आत्म बल बड़ा हुआ है वह सफल होगा और समाज का हित कर सकता है और समाज के लिए कुछ कर सकता है हम सभी ईश्वर की संतान हैं ईश्वर किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता है चाहे छोटा हो या बड़ा गरीब या रईस यदि हवा चलती तोहवा लगती है गर्मी होती है गर्मी का एहसास होता है सर्दी होती है सर्दी का एहसास होता है कोई जाति धर्म संप्रदाय नहीं बनाया बल्कि हम सब एक हैं सब को एक होकर देश और समाज की रक्षा करना ही हमारा परम कर्तव्य है सरकार द्वारा जनहितकारी कार्यक्रम लगातार संचालित किया जा रहा है उनका युवा लाभ उठाएं इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं का उत्थान ही देश का उत्थान है हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ानेमें दृढ़ संकल्पित होउन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विजई प्रतिभागियों को और अतिथियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अंबुज सिंह सक्षम सेंगर एडवोकेट योगाचार्य अजय राजपूत प्रधानाचार्य गुलाब सिंह नर्सिंग होम नरेश सिंह लेखाकार सर्वेस बाथम आनंद नाथ गुप्ता सुरेंद्र कश्यप रवि आदर्श जेपी त्रिवेदी शिव पूजन प्रियांशी तिवारी खुशबू खुशी खान उदय प्रताप सिंह वैभव मिश्रा अनुज तिवारी सुधीर कुमार प्रताप सिंह पंकज सिंह प्रधान रवि राकेश सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञान सक्सेना ने किया

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar