शिवपुरी म0प्र031अगस्त24*एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास, जमीन विवाद में की थी युवक की हत्या*
शिवपुरी। विशेष न्यायालय ने जमीन के विवाद पर एक ग्रामीण की हत्या करने वाले एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारवास के दंड से दंडित किया है। मामला 10 सितम्बर 2018 का है जब खिसलौनी के रहने वाले रामसेवक परिहार को दाखीराम समेत अन्य आरोपितों ने हमला कर दिया था, जिसकी उसकी मौत हो गई थी।
रामसेवक परिहार अपने चचेरे भाई के साथ अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कचरानिया खिसलौनी के रहने वाले रास्ते में जमीन के विवाद के चलते उसे गांव के दाखीराम यादव, रामकुमार, शंकर, पंजाब , हरिभान, बल्लू, काशीराम, कल्लू, सोबरन, महेश, मंगी बंदला व दल्ली ने घेर लिया। सभी ने रामसेवक परिहार पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला बोल दिया। घटना में रामसेवक गंभीर घायल, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
*हत्या व हत्या के प्रयास में मामला दर्ज*
पुलिस ने इस मामल में फरियादी सतेन्द्र परिहार की शिकायत पर सभी 12 आरोपितों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान प्रकरण में आए साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर सभी को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया है।
More Stories
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….
कौशाम्बी14सितम्बर24*साफ सफाई न होने से गांव की सड़कों में भरा पानी*
कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*