शाहजहांपुर14अक्टूबर*जम्मू के पूंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सारज सिंह शहीद हो गए थे।आज उनका शव उनके पैतृक गांव अख्तियारपुर
धोकला पहुँचने परिवार में कोहराम मच गया हजारो की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने उमड़ पड़े। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें सेना के जवानों ने सलामी दी। अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना डीएम इंद्रविक्रम सिंह एस. पी एस.आंनद समेत सेना के तमाम अधिकारीयो ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किए।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज देश पर शहीद हुए जवान पर गर्व भी है और अवसोस भी है गर्व तो इसलिए है इस छोटी सी उम्र में देश खातिर लड़ते लड़ते शहीद हो गए और दुख इस बात का है इस परिवार ने अपना बच्चा खो दिया है इस नाजुक मौके पर जनपद ही नही पूरा देश गमगीन है ऐसे में परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये की मदद की है और गांव से मुख्य मार्ग तक शहीद के नाम सड़क बनबाने की घोषणा मुख्यमंत्री जी भी का चुके है। शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग सैनिक के घर पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना शहीद के अंतिम दर्शन में शामिल हुए। सरकार सैनिक की शहादत पर उन्हें नमन करती है।
बाइट- सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मिनिस्टर
बाइट- विचित्र सिंह शहीद के पिता
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान