शाहजहांपुर05अप्रैल24*धागे से गला घोंटकर माँ ने 06 माह की बच्ची को मार डाला।
शाहजहांपुर से के पी सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
https://youtu.be/J76Pj5AmETo?si=WbDzCUj9Z8Xi2Iej
*मां ने 6 महीने की बच्ची को मार डाला:बुरी नजर से बचाने वाले धागे से सोते समय गला घोंटा; रोने का किया ड्रामा……*
शाहजहांपुर में 6 महीने की बच्ची निहारिका की कातिल उसकी मां ही निकली। मां ने अपनी बच्ची को बीमारी और बुरी नजर से बचाने के लिए जो धागा उसके गले में डाला था, उसी से गला कसकर मासूम को मार डाला। हत्या के समय बच्ची सो रही थी। बच्ची की चीख तक नहीं निकल पाई। पति ने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मां राजबेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। इसी के चलते महिला परेशान रहती थी। उसने गुस्से में आकर बच्ची के गले में पड़े धागे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद बच्ची की संदिग्ध मौत होने का नाटक किया। अपने पति के सामने रोई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मासूम का गला घोंटने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
थाना सिंधौली क्षेत्र के उल्लिया गांव के रहने वाले शिवम पाल की शादी दो साल पहले थाना बंडा क्षेत्र के सिंघापुर पिमई गांव के रहने वाली राजबेटी से हुई थी। महिला ने बेटी को जन्म दिया। घर वालों ने बच्ची का नाम निहारिका रखा। इस समय उसकी उम्र महज 6 महीने की थी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें