शामली22नवम्बर23*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में बांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
आज दिनाकं 22.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे श्रीमान थानाध्य़क्ष महोदय के आदेशानुसार वांछित/वारन्टी/चैकिग सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति/अवैध शराब /मादक पदार्थ के अभियान के दौरान फोसबुक/इस्ट्राग्राम पर अवैध असलाह के साथ वायरल फोटो के सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही करते हुए व0उ0नि0 संदीप कुमार मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर अभि0 मुशारिक पुत्र अय्यूब नि0 ग्राम अम्बहेटा थाना कांधला शामली (एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 जिंदा कार0) को भट्टे के पास कैराना कांधला रोड पर समय 11.50 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1.मुशारिक पुत्र अय्यूब नि0 ग्राम अम्बेहटा थाना काधला शामली,
आपराधिक इतिहास उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 584/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
बरामदगी
एक अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
व0उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना कांधला जिला शामली
हे0का0 313 मोतीलाल थाना कांधला जिला शामली
है0का0 493 अंकुर चौधरी थाना काधला शामली
More Stories
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…