शामली20अप्रैल25*शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है
यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, हादसे का शिकार हुई विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड ब्वॉय ने सोने के कुंडल निकाल लिए !!
शव से कुंडल गायब देख परिजनों ने सीएमएस से शिकायत की। इस पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई तो वार्ड ब्वॉय चोरी करता नजर आया। घटना के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। सीएमएस ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है !!
बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी। शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया !!
इसके बाद इमरजेंसी कमरे की जांच कराते हुए साफ सफाई कराई गई। तभी वार्ड ब्वॉय विजय ने एक कान का कुंडल जमीन पर पड़े होने की बात करते हुए पुलिस को कुंडल सौंप दिया। पुलिस और परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने सीएमएस डॉ. किशोर आहुजा से सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की मांग की।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*