शामली02अप्रैल24*थाना भवन प्रभारी सतीश कुमार की 5 जिलाबदर अपराधियों पर बडी कार्रवाई*
*➡️थाना भवन क्षेत्र के ग्राम भैसाली ईस्माइलपुर निवासी शराफत पुत्र यामीन,तौहिद पुत्र असलूब,जावेद पुत्र अय्यूब व ग्राम हसनपुर लोहारी निवासी अफजाल पुत्र जरीफ,फेजान पुत्र जरीफ पर 3-यूपी गुंडा एक्ट में हुई जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️जिला मैजिस्ट्रेट शामली के दिशा निर्देश पर थाना भवन प्रभारी सतीश कुमार ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ पांचो गैंग लीडरो के घर नोटिस चस्पा कर ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी*
*➡️जिलाबदर अभियुक्त शराफत,तोहिद,जावेद, अफजाल एवम फैजान को पनाह देने वालो पर भी होगी कडी कार्यवाही,, सतीश कुमार*
*शामली*/
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्यनजर कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही जबरदस्त तरीके चल रही है।आज दोपहर थाना भवन प्रभारी सतीश कुमार ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय जिला मैजिस्ट्रेट शामली के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त शराफत पुत्र यामीन,तौहिद पुत्र असलूब,जावैद पुत्र अय्यूब तीनों ही निवासी ग्राम भैंसाली ईस्माइलपुर थाना भवन एवम अफजाल पुत्र जरीफ व फैजान पुत्र जरीफ दोनों ही निवासी ग्राम हसनपुर लोहारी थाना भवन के घर पहुंचकर पहले तो नोटिस चस्पा किया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर सख्त हिदायत दी गई,कि यदी कोई भी सख्श इन जिला बदर अपराधियो शराफत, तौहिद,जावेद, अफजाल एवम फैजान को पनाह देगा,तो होगी सख्त कार्रवाई।उसके बाद इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सभी ग्राम वासियों को भी सख्त हिदायत दी,कि कोई भी सख्स जिलाबदर पांचो अभियुक्तो को पनाह ना दे,यदी कोई भी ग्रामवासी इन पांचो अभियुक्तो को शरण देते हुए पाया गया,तो होगी संगीन धाराओ में सख्त से सख्त कार्रवाई।
More Stories
कानपुर देहात 08 जुलाई 2025*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*