September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शहडोल10अगस्त24*आपस में लड़ाई कर दो चचेरे भाई सोन नदी में कूदकर बहे, जांच में जुटी पुलिस*

शहडोल10अगस्त24*आपस में लड़ाई कर दो चचेरे भाई सोन नदी में कूदकर बहे, जांच में जुटी पुलिस*

शहडोल10अगस्त24*आपस में लड़ाई कर दो चचेरे भाई सोन नदी में कूदकर बहे, जांच में जुटी पुलिस*

शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाही से निकली सोन नदी के पुल से दो चचेरे कूदकर बह गए हैं। यह घटना शुक्रवार की शाम 5.00 बजे के आसपास की है। पुलिस के अनुसार दीपक सिंह पुत्र राघव सिंह 24 और आकाश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह 18 निवासी जरवाही अपने एक साथी की साथ मोटरसाइकिल से मजदूरी करके लौट रहे थे। साथी मोटरसाइकिल चला रहा था और ये दोनों पीछे बैठे थे। रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रास्ते में सोन नदी के पुल पर मोटर साइकिल रोककर उतकर दोनों विवाद करने लगे। इसी दौरान गुस्से में आकर आकाश नदी में कूद गया और इसके बाद उसे बचाने दीपक कूदा और दोनों बह गए।

*देर शाम रात तक दोनों के शव नहीं मिले*
दोनों चचेरे भाई है और तीसरा साथी उनके गांव का ही है। थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि पुल के ऊपर मोटर साइकिल और मोबाइल मिला है और वहां जो जानकारी मिली है,उसके अनुसार दोनों भाई आपस में लड़े है और नदी में कूदे है। 200 मीटर तक दोनों साथ बहे है,इसके बाद पानी में डूब गए है।

*तलाश की जा रही है*
बचाव दल आ गया है और तलाश की जा रही है। सोननदी में पानी बढ़ा है, इसलिए दूर बह गए होंगे ऐसी संभावना है या फिर रेत में दबे होंगे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.