ब्रेकिंग न्यूज–
वैशाली(बिहार)13जनवरी*आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव में राजनीतिक पार्टियां भागीदारी सुनिश्चित करें।–अजय मालाकार
राजापाकर (वैशाली)–राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह माली (मालाकार) समाज के वरिष्ठ नेता अजय मालाकार ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहां है की आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव में राजनीतिक पार्टियां भी हमलोगों को संख्या बल को देखते हुए माली (मालाकार) समाज के लोगों में से कर्मठ सिपाही को सीट से उम्मीदवारी सुनिश्चित करें।और आगे कहां है कि बिहार में हम लोगों की आबादी अच्छी खासी है फिर भी हमारा माली समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बिहार में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां भी हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है,इसलिए सरकार अपनी रवैया को बदलते हुए माली मालाकार समाज से भागीदारी सुनिश्चित कराएं। माली समाज पूरे बिहार में एकजुट है। हम लोगों को अगर भागीदारी को सुनिश्चित नहीं करती है,तो कोरोना प्रकोप के बाद पूरे बिहार के माली समाज एकजुटता को प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी देने का काम करेगी। अब माली समाज उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं भी सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले का वंशज हूं,मुझे संघर्ष कर अधिकार लेने आता है।
More Stories
कानपुर नगर27जुलाई25*बिल्हौर की सपा नेत्री रचना सिंह का बड़ा ब्यान
मथुरा27जुलाई25* हरियाली तीज ब्रीफिंग दिनांक 26.07.2025
कानपुर नगर27जुलाई25*कानपुर डीसीपी पश्चिम का सचेंडी थाने का दौरा*