वाराणसी06मई24*विश्व भ्रमण पर निकले ब्रिटेन के दंपति का दुर्घटना
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। ब्रिटेन के दंपति का बुलेट से राजघाट पुल पर एक्सीडेंट हो गया है।
पति/पत्नी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर निकले है। एक सप्ताह पहले वो वाराणसी पहुंचे थे।
बुलेट से पति/पत्नी वाराणसी से बौद्ध गया जा रहा थे। इस दौरान एक्सीडेंट में पत्नी इयाना खुसके को चोट लगी है। पति माइकल जोसेफ़ को हल्की चोट आई है।
राजघाट पुल पर एक्सीडेंट होने के बाद दोनों गूगल मैप के द्वारा पड़ाव स्थित लतीफ हॉस्पिटल पहुंचे।
हॉस्पिटल के कर्मचारी ने जलीलपुर चौकी प्रभारी को सूचना दिया, सूचना पर रामनगर के जलीलपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर पहुंच कर उनका प्राथमिक इलाज करवाया। जलीलपुर प्रभारी अमित सिंह ने उनको अपने निजी वाहन से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बीएचयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि लेफ्ट हाथ फेक्चर और ठुड्डी में चोट लगी है।
पति माइकल जोसेफ़ पत्नी इयाना खुसके का ईलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया गया।
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी क्षेत्र के राजघाट पुल पर हुआ था यह हादसा।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।