वाराणसी7अगस्त24*जर्जर भवन की सीढ़ी गिरी फसे लोगो को एन डी आर एफ ने निकाला*
वाराणसी।कोतवाली लालघाट इलाके मे जर्जर भवन की सीढ़ी गिरी उसमे फंसे लोगो को एन डी आर एफ की टीम ने सकुशल निकाला पुलिस ने भवन किया सिल बताया जाता की बुधवार की पूर्वांहन तेज बारिश कें दौरान लाल घाट निवासी मदन साहनी महेन्द्र साहनी कें मकान कें तीसरे तल की सीढ़ी तेज अवाज कें साथ गिर गई इस दौरान परिवार मे भगदड़ मच गई नीचे कें तल पर रह रहे लोग दौड़ कर गली मे निकल गये और शोर मचाने लगे वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कें काशी विश्वनाथ मंडल अध्यक्ष नलिन मिश्रा क्षेत्रीय पार्षद अभिजीत लकी भारद्वाज ने मौके पर पहुंच शासन प्रशासन को मकान की सीढ़ी गिरने की बात बताया और मकान मे दस लोगों के फंसे होने की जानकारी दी, जिसपर कोतवाली पुलिस सहित एन डी आर एफ टीम मौके पर पहुंच रेकस्यू कर दो पुरुष दो महिला सहित तीन किशोरी तीन बालको को सकुशल बाहर निकाला वही पुलिस ने भवन को बाहर से ताला लगाकर सील कर दिया।
More Stories
लखनऊयूपी13जून25* में शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन की तारीख बढ़ी
मथुरा13जून 2025*मथुरा मैं बनूंगा एक दिन का मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल*
मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*