वाराणसी6अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वनारस मे विभिन्न कार्यक्रम मे.रहे
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वे अन्नपूर्णा मठ मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सिलाई मशीन का वितरण करेंगे। शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में सीएम के हांथों 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें और लैपटॉप वितरण होगा। मुख्यमंत्री चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (इरी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईसार्क) में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन “डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) कॉन्क्लेव-2025” के विशेष सत्र का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी सम्मेलन के विशेष सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और प्रदर्शनी स्थल के भ्रमण से करेंगे। सत्र का विषय है “वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश को वैश्विक खाद्य भंडार बनाने की दिशा में प्रयास”। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में नवाचार, जलवायु-स्मार्ट कृषि, डिजिटल खेती और किसान-केंद्रित विकास के लिए एक नए रोडमैप की घोषणा करेंगे। वे कई नई कृषि तकनीकों और उत्पादों का शुभारंभ भी करेंगे।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।