वाराणसी5अगस्त24*सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में लगी भीड।
सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में लगी भीड
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर । 05/08/24 सावन के पावन पर्व पर शिवभक्तों की महाहर यात्रा-गाजीपुर शहर स्थित घाट से गंगा जल भर कर हजारों शिवभक्तों ने रविवार की देर शाम से शुरू की जो सोमवार देर शाम तक चलता रहा. शिवभक्त मार्ग द्वारा पैदल शिवालय पहुंच जलाभिषेक के लगातार आगे बढ़ रहे थे.पैर में पड़े छाले व दर्द भी आस्था पर कोई असर नहीं डाल पाया. 28 किलोमीटर की कठिन यात्रा शिवभक्त एक दिन में ही पूरी करते हैं, महाहर धाम जलाभिषेक करने के लिए कोसो लंबी यात्रा के दौरान भोलेभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह स्टाल भी लगाए गए थे.
जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. महाहर धाम पहुंचे ग्रामीण अंचल व शहर क्षेत्र भक्तों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से यात्रा कर रहे हैं. पुरुषार्थ के चार धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति की कामना के साथ हर वर्ष वह महाहर धाम यात्रा करते हैं. महारे शिव मंदिर सहित सभी क्षेत्र के अन्य शिवालयों पर आधी रात से ही शिवभक्तों की कतारें लग गई थी. दूसरी तरफ महाहर धाम यात्रा पर निकले युवा शिवभक्तों के जयकारों से क्षेत्र का कण-कण भक्तिभाव में डूब रहा. सावन मास लहुरी काशी में हर ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है.
शिवालयों के कपाट रात के तीसरे पहर से खुलने के बाद दर्शन करने वालों की कतार बढ़ गई थी. महाहर धाम सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों मंदिरों में हजारों भोले के भक्तों की कतार भारी कतार देर शाम तक लगी रही. पौराणिक मान्यता है कि कभी अपने नेत्रहीन माता-पिता को कंधे पर लेकर तीर्थ कराने जा रहे बालक श्रवण की जान राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से चली गई थी. त्रेता में अपने को दोषमुक्त कराने के उद्देश्य से यहां पर शिवमन्दिर भव्य निर्माण कराया गया था. लगभग दस हजार शिवभक्तों ने महाहर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर दर्शन पूजन करते है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*