November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी4सितम्बर25**चित्रांशी महिला संगठन ने मनाया तीज़ महोत्सव*

वाराणसी4सितम्बर25**चित्रांशी महिला संगठन ने मनाया तीज़ महोत्सव*

वाराणसी4सितम्बर25**चित्रांशी महिला संगठन ने मनाया तीज़ महोत्सव*

वाराणसी । चित्रांशी महिला संगठन ने तीज़ महोत्सव कैंटो मेंट के होटल सफायर में हर्षोल्लास से मनाया। इसमें मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध लोकगायिका सरोज वर्मा जी ने अपने उद्बोधन मे कहा ” ऐसे उत्सव महिलाओं को आपसी मेल-जोल और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ते है। ”

महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों हाथ मे मेहंदी, लोकगीत , ढोलक की नृत्य के साथ त्योहार की रौनक बढ़ाई।

संगठन के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष रंजना जी,सचिव वंदना जी कोषाअध्यक्ष रीति जी और संगठन मंत्री रागिनी जी भी उपस्थित रही । ।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पुष्पा जी , रजनी जी, वंदना जी श्रद्धा जी , अर्चना जी,अनुपमा जी , रेणु जी ,अनामिका जी,रंजना जी,रजनी जी रागिनी जी , दिव्या जी और सरस्वती जी भी रही । कार्यक्रम के अंत में महिलाओं धन्यवाद देते हुए
उपहार भी दिए गए । ‎