January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी3जनवरी 25*मुख्यमंत्री ने शीतलहर में ठिठुरते गरीब, असहायों को कंबल एवं भोजन देकर राहत पहुंचाई

वाराणसी3जनवरी 25*मुख्यमंत्री ने शीतलहर में ठिठुरते गरीब, असहायों को कंबल एवं भोजन देकर राहत पहुंचाई

वाराणसी3जनवरी 25*मुख्यमंत्री ने शीतलहर में ठिठुरते गरीब, असहायों को कंबल एवं भोजन देकर राहत पहुंचाई

रैनबसेरा में बिस्तर एवं अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो-योगी आदित्यनाथ

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाएं

छोटे बच्चों को सीएम योगी ने चॉकलेट दिए, तो बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा

सीएम योगी ने बाबा कालभैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन किया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण शीतलहर में ठंड से ठिठुरते लोगो को राहत पहुंचाते हुए उन्हें कंबल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया और उनकी कुशलक्षेम पूछी।छोटे बच्चों को उन्होंने चॉकलेट दिए, तो बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने लोगो से कहा कि ठंड में उन्हें बाहर सड़क पर खुले आसमान के नीचे कत्तई न सोये। रैनबसेरा आप ही लोगों के लिए बनवाया गया है। उन्होंने रैनबसेरा में शरण लिए लोगों से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली और पूछा कि कोई कमी तो नहीं हैं? लोगों ने रैनबसेरा में प्रशासन द्वारा किये व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि सबकुछ दुरुस्त है। बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिये पर्याप्त कंबल आदि मिलने के साथ ही तापने के लिये अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़को के किनारे अथवा खुले आसमान में न रहने पाए, ऐसे गरीब एवं असहाय लोगों को रैनबसेरा में रहने के लिए कहा जाय। रैनबसेरो में समुचित साफ-सफाई, शौचालयों, प्रकाश, बिस्तर आदि की उचित व्यवस्था के साथ ही अलाव की व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा कालभैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन किया।