वाराणसी29सितम्बर23*सोने का कैप्शूल बनाकर मलाशय में छुपाया था शारजाह से आया यात्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा, डाक्टरों ने निकाला*
*वाराणसी।* बाबतपुर एयरपोर्ट शारजाह से आए यात्री के पास से 49 लाख का 840 ग्राम सोना बरामद किया गया। यात्री ने सोने का कैप्शूल बनाकर अपने मलाशय में छिपा रखा था। उसे उम्मीद थी कि इससे बचकर निकल जाएगा, लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। डाक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के मलाशय से सोना बाहर निकाला। फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है।
शारजाह से एक विमान गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों की जांच कस्टम विभाग की टीम कर रही थी। टीम को एक यात्री पर संदेह हुआ। उसे सिक्योरिटी एरिया में ले जाया गया और पूछताछ की गई, लेकिन उसने सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारी उसे एक्स-रे के लिए ले गए, जहां उसके मलाशय में गोल्ड का पता चला।
यात्री ने सोने का पेस्ट बननाकर अपने मलाशय में छिपा रखा था, इसलिए कस्टम टीम को उसे निकालने में मुश्किल आई। इसके बाद तस्करों को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। फिलहाल यात्री से पूछताछ जारी है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की