July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी29अप्रैल24*साइबर क्राइम पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सलाह*

वाराणसी29अप्रैल24*साइबर क्राइम पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सलाह*

वाराणसी29अप्रैल24*साइबर क्राइम पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सलाह*

वाराणसी से सिटी रिपोर्टर नीलिमा राय यूपीआजतक

वाराणसी lआधुनिकता की होड मे नित नये नये अविष्कार हुए इसी अविष्कार मे इंटरनेट मोबाइल का अविष्कार हआ। इन दोंनो से जहां लोगों को फायदा हुआ वही इससे नुकसान को भी हम.नकार नहीं सकते। ऐसे ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध के नए नए तरीके खोजे। ऐसे ही अपराधियों के द्वारा फ़र्ज़ी फेसबुक अकाउंट बनाकर लड़की का अकाउंट लगा कर लोगो को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद चैट मैसेजर से चैट करना तथा व्हाट्सप्प नंबर मांग लेते है। नंबर प्राप्त करने के बाद फेसबुक मैसेजर व्हाट्सप्प मैनेजर के माध्यम वीडियो कॉल किया जाता है इस वीडियो कॉल मे सामने वाली लड़की द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से अपने व पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया जाता है कॉल समाप्त होने के बाद वही वीडियो पीड़ित के मोबाइल पर भेज के ऑनलाइन फटफार्म पे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की जाती हैl पैसे ना डेने पे क्राइम ब्रांच अधिकारी, सीबीएसई अधिकारी, यूट्यूब अधिकारी बन कर धमाकाया जाता है की पैसे न देने पर तुम्हारी वीडियो अपलोड कर दिया जायेगा यदि पैसे दे दिया तो डिलीट कर दिया जायेगा l
2.एडल्ट साइट पर वीडियो चैटिंग का ऑप्शन अपराधियों द्वारा दिया जाता है पीड़ित दाया झांसे में आने पर वीडियो चैट एक्सेप्ट कर लिया जाता है वीडियो चैट एक्सेप्ट करने पर अपराधी द्वारा पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया जाता है अश्लील वीडियो बनाने के बाद मे वीडियो ऑन प्लेटफार्म पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसे की मांग की जाती है
शादी डाट काम पर शादी के नाम.पर दोस्ती की जाती है और आपस मे बात चीत करके बीडीओ मैसेंजर से पीडिता को वीडियो काल करके अश्लील वीडियो बनाकर उसको भेजकर पैसो की मांग की धमकी दी जाती है।
*बचने के* उपाय।
1 अन्जान लोगो का फेसबुक पर अन्य सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
2 फेसबुक एकाउंट को लांच रखे। ।
3 अन्जान व्यक्तियों का वीडियो काल स्वीकार न करे यदि किसी कारणवश काल रिसीव करना पडे तो कैमरे को ढककर जांच ले की सामने वाला जानने वाला हो

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर हम सभी साइबर अपराध से बच सकते है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.