*चुनाव का पर्व देश का गर्व*
वाराणसी27अप्रैल24*देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना सबसे जरूरी कार्य है-एस. राजलिंगम
वाराणसी से प्राची रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
सीडीओ ने शत-प्रतिशत मतदाताओं में जागरूकता लाने और मतदान के महत्व को समझाते हुए जनपदवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की
मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर पहुंचाने हेतु एलपीजी सिलेण्डरों से लदे वाहनों को डीएम व सीडीओ ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शनिवार निमित्त को पूर्वान्ह 09 बजे स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर पहुंचाने हेतु एल०पी०जी० सिलेण्डरों से लदे वाहनों को
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी
अधिकारी, स्वीप हिमांशु नागपाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
इस अवसर पर जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाहनों में लदे गैस सिलेण्डरों में टैग बांधकर जनसामान्य को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में शत-प्रतिशत वोटिंग कराने हेतु कटिबद्ध है देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना सबसे जरूरी कार्य है, इसलिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सम्पर्कियों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए शत-प्रतिशत मतदाताओं में जागरूकता लाने और मतदान के महत्व को समझाते हुए समस्त जनपदवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) प्रकाश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र के अलावा विकास सहदेव, मण्डल प्रमुख, एल०पी० जी०, सतीश कुमार यादव, नोडल अधिकारी, एल०पी० जी०-एस, समस्त विकय प्रबन्धक, एल०पी० जी० एस० एवं समस्त गैस एजेन्सी संचालकगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने