वाराणसी23सितम्बर24*अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक दिवस धूमधाम से मना
वाराणसी से पूनम सिंह की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी* श्री कृष्णा दिव्यांग विद्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में आज अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक दिवस धूमधाम से मनाया गया इसमें विकलांग विद्यालय विद्यार्थियों को सांकेतिक भाषा में समझाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो और अन्य को बताते हुए स्कूल की प्रबंधिका पूनम सिंह ने कहा कि
आपने अकसर देखा होगा जो लोग सुनने और बोलने में सक्षम नहीं होते उनका अपनी बात रखने का अलग ढंग होता है. जैसे कि वे अपने हाथ, चेहरे और शरीर के हाव से बात करते हैं जिसे सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. जिस तरह हर भाषा के अपने व्याकरण और नियम होते हैं ठीक उसी तरह साइन लैंग्वेज का भी अपना एक कोर्स (Course) होता है, लेकिन यह भाषा कभी लिखी नहीं जाती है. आपको बता दें कि विश्व बधिर संघ ने अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था. संयुक्त राष्ट्र (UNO) महासभा ने 23 सितंबर 2018 को सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. सांकेतिक भाषा दिवस पहली बार 2018 में मनाया गया था. वर्तमान साल में सांकेतिक भाषा दिवस की थीम ‘साइन लैंग्वेज हर एक के लिए’ है.। इस अवसर पर. रीना प्रियंका पूजा हर्षिता अंजलि तनीषा भारती अभया उपस्थित थी ।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।