वाराणसी से बबलू चौरसिया की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी22जनवरी24*गायत्री साधकों ने स्वागत दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा दीपोत्सव को मनाया
वाराणसी अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर त्रेता युग में 14 वर्ष बाद भगवान राम के वनवास के उपरांत अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर स्वागत किया था उसी तरह गायत्री साधकों ने स्वागत दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा दीपोत्सव को मनाया गायत्री साधकों ने नमो घाट फेज एक एवं दो संग नवीन घाट,राज घाट एवं हठीले हनुमानजी संग मंदिर परिसर में अवस्थित देव विग्रहों के परिसर में दीप यज्ञ के माध्यम से दीपोत्सव को मनाया नमो घाट पर श्रीमती पुष्पा रानी एवं स्वेता मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कराया
गायत्री साधकों ने जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय के संयोजन में श्री राम पदयात्रा नमो घाट से पंचाग्नि अखाड़ा घाट तक निकाला
राज घाट पर पंडित गंगाधर उपाध्याय,नवीन घाट पर धनञ्जय ओझा,नमो घाट पर रमन कुमार श्रीवास्तव एवं फेज दो पर प्रदीप पाल के संयोजन में दीप प्रज्वलित किया गया नमो घाट पर दीप प्रज्ज्वलन में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित गंगाधर उपाध्याय,धनञ्जय ओझा,ओम कुमार,विपुल जी,अरुण कुमार, कय्यूम, आदर्श राय,सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी,प्रदीप पाल,योगेश श्रीवास्तव,श्रीमती पुष्पा रानी, स्वेता मिश्रा,गुड़िया सिंह,बरखा, अनामिका,डिम्पल, गुड्डू मौर्या, कुमारी शाम्भवी एवं मीडिया प्रभारी का सक्रिय व पूर्णयता योगदान रहा!
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें