वाराणसी22अक्टूबर23*चौरसिया दुर्गोत्सव समिति में बना भूत बंगला दृश्य*
वाराणसी के चेतगंज स्थित बरई सभा काशी अंतर्गत चौरसिया दुर्गोत्सव समिति में भूत बंगला का पंडाल बनाया गया है जिसमें तरह-तरह के भूतों का दृश्य देखने को मिला इस पंडाल में मनुष्य के शरीर का कंकाल और अजीबोगरीब हाथ चमगादड़ और स्लोगन कल आना लड़की इत्यादि से सुशोभित हो रहा था। भूत बंगला का पंडाल का दृश्य लोग देखकर काफी खुश भी हुए तो कुछ लोग इसे देखकर डर भी रहे थे। भूत बंगला में भूतो को झूले पर झूलते हुए कंकाल सोफा पर बैठे हुए डेड बॉडी खटिया पर लेटे हुए जगह-जगह कंकाल का बॉडी लटकते हुए लड़की का बॉडी लटकते हुए हाथों के कटे हुए इत्यादि तरह के दृश्य इस पंडाल में देखने को मिला।चौरसिया दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत चौरसिया (बी.सी), उपाध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, जय नारायण चौरसिया (अजय), कोषाध्यक्ष शैलेश चौरसिया, महामंत्री शैलेश चौरसिया ( वरिष्ठ पत्रकार), सांस्कृतिक मंत्री रामजी चौरसिया (DLW), संरक्षक मंडल ओमप्रकाश चौरसिया (पेटर), इत्यादि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे!
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,