July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ

वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ

वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ

वाराणसी। यातायात माह के अन्तर्गत आमजन को जागरूक करने के लिए मैदागिन चौराहे पर बिना हेलमेट धारण किए आने जाने वाले बाइक सवारों के बीच सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महन्त स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर संस्था की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता के तहत प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बिना हेलमेट के आने जाने वाले दर्जनों बाइक सवारो को रोककर उनके मस्तक में तिलक लगाकर निशुल्क में हेलमेट पहनाने के साथ उनसे अपील किया गया कि वह जब भी बाइक से बाहर निकले जान है तो जहान है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सिर पर हेलमेट धारण करके निकले। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी एवं संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, ने कहा कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं I ऐसी स्थिति में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में काफी राहत प्रदान करता है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह जेहन रखें कि घर पर आपका परिवार आपके माता- पिता पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं।ऐसे में बिना रिस्क के अपने आपको सुरक्षित रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने घर या गंतव्य स्थान पर पहुंचे। क्योंकि आपका जिंदगी आपके परिवार के लिए अनमोल है। कार्यक्रम में मुकेश जायसवाल ,अनिल केसरी, नंदकुमार टोपी वाले,गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी. डी.टकसाली उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.