वाराणसी21अप्रैल24*भाजपा दक्षिणी विधानसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न
वाराणसी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर दक्षिणी विधानसभा के प्रबंध समिति की बैठक शनिवार की देर शाम नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रबंध समिति के सभी सदस्य वार्डों में जनता के साथ संबंध जनसंपर्क एवं संवाद स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएं और केंद्र की मोदी सरकार एवं योगी सरकार की योजनाएं उन तक पहुंचाएं उन्होंने योजना बनाकर बूथ विजय अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर युवाओं लाभार्थियों महिलाओं एवं की वोटर के साथ बैठक करने को कहा
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी के सभी 328 बूथों पर बैठक करने के लिए योजना बनाते हुए कहा कि सभी दायित्व धारी अगले पांच दिनों में इसे संपन्न कराएं उन्होंने दक्षिणी के सभी वार्डों में मतदाता सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन कराने का दायित्व सौंपा।
इस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, आत्मा विश्वेश्वर, साधना वेदांती, वैभव कपूर, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ,गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया,डॉ दिनेश सिंह दीनू,रोशन गुजराती सहित प्रबंध समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा