वाराणसी19नवम्बर23*मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर कैंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3 बाल अपचारी को असलहे के साथ पकड़ा*
01 अदद अवैध देशी तमंचा, 01 अदद अवैध देशी पिस्टल व 02 अदद कारतूस के साथ 03 नफ़र बाल अपचारियों को थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा पुलिस हिरासत में लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मिलिट्री इंटेलीजेंस के सूचना पर 03 नफ़र बाल अपचारियों को दिनांक 18.11.2023 को समय करीब 21.30 बजे फुलवरिया कुम्हारपुरा हाईवे-5 सी ओवर ब्रिज के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ हिरासत पुलिस ने लिया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0स0-0528/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम,1959 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है!
पूछताछ करने पर बाल अपचारियों ने बताया कि हम लोग केवल अपने शौक के लिये यह देशी तमंचा पिस्टल व कारतूस अपने पास रखे हुए थे हम लोगों ने यह देशी तमंचा पिस्टल व कारतूस पाण्डेयपुर के पास एक व्यक्ति से खरीदा था हमें उसका नाम पता नहीं मालूम है!
गिरफ्तार अभियुक्त बाल अपचारियों का विवरण
1. बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष,
2. बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष,
3. बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष,
एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर 2 एक अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
उ0नि0 सौरभ कुमार पाण्डेय, क्राइम टीम प्रभारी उ0नि0 गौरव कुमार सिंह,उ0नि0 आयुष पाण्डेय,क्राइम टीम हे0का0 बृजबिहारी ओझा, का0 संचिन मिश्रा,का0 अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी!
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें