वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
वाराणसी17नवम्बर23*एटीएम मशीन में हेराफेरी करने वाले 3 शातिर ठगों को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
*उनके कब्जे सें 4 एटीएम कार्ड व 21000. नगद बरामद*
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं चोरी/ लूट की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास समय करीब 04.40 बजे संदिग्ध प्रतीत हो रहे। व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कुल 04 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त सफेद धातु की काली टेप लगी पट्टी व कुल 21000/- रु. नकदी के साथ एटीएम मशीन में लोगों की मदद करने के नाम पर एवं मशीन ने धोखे से युक्ति लगाकर लोगों का पैसा निकाल कर ठगी करने वाले गिरोह के 03 शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए थाना शिवपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 518/2023 धारा 419/420/504/506, 379/411 भादवि का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने 01 ATM कार्ड को अपना बताया अन्य शेष 02- ATM कार्ड के बारे में पूछने पर पैसा निकालने वाले लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेना बता रहा है। कहा से लिया है, इसके बारे में नहीं बता पा रहा है। सब्बीर व अमिताभ उर्फ अमताब के पास से मिले एक-एक अदद एटीएम कार्ड के बारे में पूछने पर ये दोनो भी रुपया निकालने वाले किसी ग्राहक का धोखे से रुपया निकलवाने की मदद करने के नाम पर बदल कर ले लेना बता रहे है कब और कहा से लिए है सही जानकारी नहीं दे पा रहे है बरामदशुदा सफेद धातु की पट्टी के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि इस पट्टी को हम तीनों लोग मिल कर बनाते है तथा ATM मशीन में रुपया निकलने वाले जगह के अन्दर लगा देते है जब कोई व्यक्ति रुपया निकालता है।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु