वाराणसी17जून24*निर्जला एकादशी पर गंगा को स्वच्छ बनाने की मुहिम
नमामि गंगे संग युवाओं ने किया श्रमदान, स्वच्छता के प्रति भरा जोश
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को नमो घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रिय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के गंगा विचार मंच जिला इकाई द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान में युवा पीढ़ी भी उत्साह के साथ जुड़ रही है।इसी क्रम में नमो घाट पर नमामि गंगे जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में टीम संग सामाजिक संस्था मीरा फाउंडेशन के दर्जनों युवा सदस्यों ने गंगा किनारे श्रमदान किया।गंगा के आंचल में बिखरी गंदगियों को समेटकर निस्तारण हेतु भेजा।हर हर गंगे नमामि गंगे नही रूकेंगे हम स्वच्छ करेंगे, सबका साथ हो गंगा साफ हो।नारे लगाकर गंगा निर्मलीकरण के प्रति संकल्पबद्ध हुए।शिवम ने कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी से विषेश बल मिलेगा। भविष्य के प्रति जागरूक प्रत्येक नागरिक को मां गंगा के संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से आगे आना होगा।मां गंगा का हमारे दैनिक जीवन में बहुत बड़ा योगदान है।इस निमित्त स्वच्छता रूपी सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा।मीरा फाउंडेशन से अजय कन्नौजिया, शिव नरेश, विभांशु सिंह, अभिनव सिंह, पियूष कुमार, अंशिका सिंह, दिव्यांश तिवारी, उत्कर्ष राज, साहिल वर्मा आदि रहें।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने