वाराणसी17अप्रैल24*श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर श्री अग्रसेन सेवा संस्थान ने शुरू की जलसेवा*
श्री राम जन्मोत्सव के पुण्य अवसर पर बुधवार को चौक स्थित श्री रीतिका ज्वेलर्स के सामने अग्रणी सामाजिक संस्था श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा जल सेवा प्रारम्भ किया गया। जिससे निरंतर बढ़ रहे ताप के इस मौसम में लोगों का बचाव हो सके।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (आढ़त वाले) ने कहा कि आज पुरा सनातन समाज श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर उत्सव मानते हुए अपनी सहभागिता कर रहा है। जिसके क्रम में श्री अग्रसेन सेवा संस्थान ने श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में आने वालों को ताप से बचाव के लिए जल सेवा प्रारंभ किया गया है।
जल सेवा का शुभारम्भ अशोक जी सर्राफ (संरक्षक, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान एवं पूर्व सभापति, श्री काशी अग्रवाल समाज, काशी) द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी के चौक क्षेत्र में प्रतिदिन देश विदेश से हजारों की संख्या में लोग श्री काशी विश्वनाथ व माँ अन्नपूर्णा के दर्शन एवं व्यापार के लिए आते हैं। यह जल सेवाकार्य उन हजारों लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल “गिरिराज”, अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), हरीश अग्रवाल, छोटेलाल अग्रवाल, अनिल बंसल, दिनेश जी (डोरी वाले), विष्णु कुमार जैन, बल्लभ दास (चंपालाल) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह