वाराणसी17अक्टूबर24*डांडिया महोत्सव में सम्मान समारोह
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी महिला भूमिहार समाज का डांडिया कार्यक्रम का आयोजन कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में किया गया जिसमें 200 लोग जमकर डांडिया का लुफ्त लिए इस कार्यक्रम में संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय पूनम सिंह प्राची राय को माता की चौकी और अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया । महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय के बारे मे कहा गया कि , डॉ राजलक्ष्मी राय समाज की एक मजबूत नीव है जिन्होंने महिलाओं को एक साथ ऐसा सशक्त मंच दिया है जहां महिलाएं सामाजिक बंधनों व पारिवारिक जिम्मेदारियां से मुक्त होकर स्वमं के लिए कुछ- समय निकाल पाती हैं उनको प्रतीकात्मक स्वरूप पिंजरा दिया गया । महिलाओं की आजादी का एक जरिया इस तरह का आयोजन है इसके साथ किड्स वैली स्कूल के बच्चों का महिमा और मर्दानी के प्रदर्शन के लिए उपहार दिया गया कार्यक्रम में सीमा प्रतिमा पूनम सोनी नीलू रीमा चंद्रकला पायल रिमझिम पूनम विभा नीलिमा आदि उपस्थित थी।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*