वाराणसी16मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल।
वाराणसी से प्राची राय के साथ नीलिमा राय यूपीआजतक।
वाराणसी । विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला भूमिहार समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ होटल मधुबन पैलेस ककरमत्ता में मनाया गया।
” काशी का राग और ब्रज का फाग ” जब मिल जाते हैं तो रंगोत्सव की धूम सतरंगी हो जाती है । राधा और कृष्ण के नाम के गुलाल से महिला भूमिहार समाज रंग की तरंग में डूब गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।जिसमें अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन ईशा राय, ,श्रीमती देवसुता तिवारी पत्नी प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी कुलपति म. गां. काशी विद्यापीठ, रजिस्टार डॉक्टर सुनीता पांडे, डॉ इंदु सिंह,डॉ मधुलिका राय, डॉ संगीता राय बीएचयू, प्रतिभा सिंह,नीलम सिंह,डॉक्टर सुषमा राय, रीता सिन्हा एवं प्रो. उषा किरन राय , रीना राय, कुसुम राय जी उपस्थित रहीं। विघ्नहर्ता श्री गणेश की वंदना गाकर ईशा ने कार्यक्रम आगे बढ़ाया।
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने कहा कि होली राग द्वेष को भुलाकर उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है।साथ ही ये भी कहा कि ब्रज की होली और काशी की बोली जब एक रंग में रंग जाते हैं तो होली का रंग बस खुशियां ही फैलाता है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगण का स्वागत छाया,खुशबू,सविता,माया सोनी और अनीता ने अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण किया। ब्रज की होली की थीम पर सभी महिलाओं ने राधा और कृष्ण के परिधान में सजकर बनारस की धरा पर ब्रज को जीवंत कर दिया।
सभी महिलाओं ने फूलों और गुलाल की बौछार से एक दूसरे को सराबोर कर होली के गीत पर जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सविता,खुशबू,छाया,स्वप्निल ,माया ,अनीता,सोनी आदि योगदान दिया।
पूनम सिंह,मंजुला चौधरी, वंदना सिंह,किरन सिंह, सरिता ,पूनम सिंह,प्रतिमा , सोनी राय,बबिता,
चंद्रकला , डॉ. विजयता, प्राची राय,नीलिमा राय आशा राय ,सीमा ,सुमन ,अनिता ,नीलू, रिमझिम,पायल, पूजा , संध्या , पूनम, सीमा ,अंजू, आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन सविता सिंह एवमं खुशबू ने किया ।
आये हुए आगुंतकों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डां राजलक्ष्मी राय एवं पूनम सिंह ने दिया।
More Stories
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*