September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी15अगस्त24*यादे सकीना बिन्तुल हुसैन* मोहम्मदपुर पो0 कैथवलिया, ग़ाज़ीपुर का 44 वाँ दौर

वाराणसी15अगस्त24*यादे सकीना बिन्तुल हुसैन* मोहम्मदपुर पो0 कैथवलिया, ग़ाज़ीपुर का 44 वाँ दौर

वाराणसी15अगस्त24*यादे सकीना बिन्तुल हुसैन*
मोहम्मदपुर पो0 कैथवलिया, ग़ाज़ीपुर का 44 वाँ दौर

वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक

ग़ाज़ीपुर कैथवलिया मुहम्मदपुर इमाम बारगाह उम्मे लैला बीबी प्रोग्राम का आग़ाज़ तिलावते कलामे रब्बानी से किया गया ।

इसके बाद जनाब अशफ़ाक़ हुसैन(हसीन) और उनके हमनवां ने सोज़ ख़ानी और मर्सिया ख़ानी पुरदर्द लहजे में की ।
बाद मर्सिया ख़ानी बाहर से आये हुए शायरों ने क़तात रुबाई और सलाम के ज़रिए बारगाहे सय्यदुशशोहदा में नज़राने अक़ीदत पेश किया
इनमे खास तौर से जनाब इरम बनारसी,जनाब मुनव्वर जलालपुरी,जनाब नज़र सुल्तानपुरी ने अपने अशआर से मजलिस में समा बांधा सामइनो ने इनको दादो तहसीन से बहुत नवाज़ा ।

इसके बाद जौनपुर से आये हुए हिंदुस्तान के मशहूर ज़ाकिर आली जनाब मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ साहब ने मजलिस को खेताब फ़रमाया जिसमे इन्होंने अपनी तक़रीर में अम्न और मोहब्बत आपसी भाईचारगी को क़ायमो दायम रखने के लिए सभी मानव समुदाय से अपील की और बताया कि अदमें तशद्दुद की सबसे बेहतरीन और उम्दा नज़ीर वाक़ये कर्बला में इमाम हुसैन ने पेश किया जहां प्यास के मुकाबले में पानी हारा हक़ से मुक़ाबला कर के बातिल हारा और खंजरों के मुक़ाबिल शहादत पेश करने वाले सर नोके नैज़ा पे बुलंद हो कर ता क़यामत तक के लिए सरफ़राज़ हुए ।

तक़रीर के बाद शबीहे ताबूत जनाबे सकीना बिन्तुल हुसैन और अलम व ज़ुल्फ़िक़ार इमाम बारगाह उम्मे लैला बीबी से बरामद हुआ जिसकी ज़ियारत ज़ायरीनों ने बड़े अक़ीदत के साथ पुरनम आँखों से की और साथ ही अपनी हाजते और मन्नत इन तबर्रुकात पे माँगी ।

इन तबर्रुकात के ज़ेरे साया अंजुमने हाये मातमी मक़ामी एवं बैरूनी ने नोहा ख़ानी और सीना ज़नी की मक़ामी अंजुमन में सबसे पहले मेज़बान अंजुमन, अंजुमन मोहम्मदिया मोहम्मदपुर के साहबे ब्याज जनाब ताजदार हुसैन उर्फ़ आसिफ़ ने अपनी पुरदर्द आवाज़ में जनाबे सकीना के मसाएब नोहे के ज़रिए पेश किये ।

मक़ामी अंजुमन में ही अंजुमन हैदरी जुड़न शहीद ग़ाज़ीपुर ने अपने दिल सोज़ अंदाज़ में नोहा और मातम पेश किया ।

बैरूनी अंजुमन में सुल्तानपुर से आई हुई
अंजुमन अब्बासिया सुरौली सुल्तानपुर ने अपने मख़सूस अंदाज़ में बारगाहे बिन्तुल हुसैन में सलाम और नौहे का हदिया पेश किया ।

इसके बाद अंजुमन जाफ़रिया क़दीम बनारस ने नौहा पढा और इनके दस्ते के मातम की धमक से ग़ाज़ीपुर की फ़िज़ा में लबबैक या हुसैन की सदा बुलंद की ।

इसके बाद रन्नो जौनपुर से आई हुई मशहूरओ मारूफ़ अंजुमन परचमे अब्बास ने अपने मुनफ़रिद अन्दाज़ में सलाम और नौहा पेश किया ।

अंजुमनों के नौहा और मातम के बाद ये इज़तेमा एक जुलूस की शक्ल में जन सैलाब के साथ उम्मे लैला बीबी के इमाम बारगाह से सदर इमाम बारगाह मोहम्मदपुर पहुचा जहां अल्वेदाई तक़रीर आज़मगड़ से आये हुए आली जनाब सय्यद इब्ने हसन साहब शिवली आज़मगढ़ ने अपने मख़सूस अंदाज़ में की उन्होंने इमाम हुसैन की चार साला बच्ची पर ढाये गये ज़ुल्मों सितम को इस अंदाज में बताया कि हर आँखों से ज़ारो क़तार अश्क़ बह निकले और इन अश्क़ से भरी हुई आँखों ने शबीहे जनाबे सकीना के दफ़्न के दिल सोज़ मंज़र की भी ज़ियारत की जिससे चश्मे अश्क़ दो बाला हो गये ।

प्रोग्राम की निज़ामत जौनपुर से आये हुए मौलाना अहमद निसार उर्फ प्रिंस जौनपुरी साहब ने बड़े ही पुरजोश लबो लहजे में की।

प्रोग्राम के बानी ख़ानवादए अज़ादार हुसैन मरहूम के पेसरान ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन, बादशाह राही ताजदार हुसैन और पेसरान इज़हार हुसैन ने तमाम आये हुए मोमनीन का समीम-ए-क़ल्ब से शुक्रिया अदा किया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.