वाराणसी15अगस्त24*महिला भूमिहार समाज की तरफ से दिव्यांग छात्रों को मिला अनोखा उपहार*
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी*78 वी स्वतंत्रता दिवस केशुभ अवसर पर महिला भूमिहार समाज की महिलाओ के सौजन्य से श्री कृष्णा दिव्यांग विद्यालय (स्पेशल स्कूल)अर्दली बाजार के दिव्यांग बच्चों को एक झूला सप्रेम भेंट किया
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय समाज के विशिष्ट बालक को संबोधित करते हुए कहा कि
” भारत 15 अगस्त को आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इसी दिन वर्ष 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।” इसके साथ ही डा राजलक्ष्मी राय ने श्री कृष्णा दिव्यांग विद्यालय (स्पेशल स्कूल) में वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर डा राजलक्ष्मी राय पूनम सिंह,सोनिया राय,किरन सिंह,प्राची राय, पूजा सिंह, सौम्या राय,नीलू सिंह वंदना सिंह,गीता, बबिता, सोनी,पायल तूलिका,नीलिमा,डॉक्टर विजेता,पूनम सिंह किड्स बेली आदि उपस्थित थी।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है