वाराणसी13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* PM मोदी अमेरिका पहुंचे, आज रात ट्रम्प से मिलेंगे, टैरिफ को लेकर चर्चा और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है
*2* वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, हंगामा, खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं; शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को आपत्ति नहीं
*3* किस बात पर है विपक्ष को आपत्ति? मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- यह फर्जी रिपोर्ट, वापस लिया जाना चाहिए
*4* लोकसभा में पेश हुआ इनकम टैक्स बिल, इसके पन्ने 823 से घटाकर 622 किए, अनडिस्क्लोज्ड इनकम के तहत आएंगे क्रिप्टो एसेट
*5* विधेयक को पेश करते हुए सीतारमण ने बिरला से आग्रह किया कि वे मसौदा कानून को सदन की प्रवर समिति को भेजें, जो अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से प्रस्तावित पैनल की संरचना और नियमों पर निर्णय लेने का आग्रह किया
*6* हालांकि, नए आयकर विधेयक में भी वर्तमान कानून की तरह ही अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है। जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान में जो कानून अमल में है, उसमें पिछले छह दशकों के दौरान किए गए संशोधन शामिल हैं। जब आयकर अधिनियम, 1961 लाया गया था, तो इसमें 880 पृष्ठ थे
*7* दिल्ली -150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर, BJP दफ्तर से भी भव्य है केशव कुंज
*8* दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत, ₹150 करोड़ लागत, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी
*9* भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पर दुनिया का बढ़ा भरोसा, 4 और देश बन सकते हैं खरीदार
*10* सेना बोली- पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धविराम लागू, किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं हुई, हालात पर नजर; सीमापार से फायरिंग की खबर थी
*11* ‘बंगाल में PM जनमन के तहत आवास, सड़क, आंगनवाड़ी पर कोई प्रगति नहीं’, केंद्र ने संसद को दी जानकारी
*12* संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात, अब मोदी से मुलाकात; नई ‘त्रिमूर्ति’ से चीन की क्यों उड़ी नींद
*13* सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने
*14* राजस्थान में बन रही कैंसर की वैक्सीन, कीमत 10 हजार, अमेरिका-ब्रिटेन में यही इलाज 25 लाख का, 27 साल बाद सक्सेस के करीब
*15* शेयर बाजार ने सुबह की बढ़त खोई, आखिरी सेशन में सेंसेक्स निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद
[13/02, 3:46 pm] +91 93360 62371: *मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है…. ऐसा धर्म छोड़ दिया जिसमें जाति के नाम पर शोषण किया जाता है….*
जो लोग शोषण करते हैं, वह मांस मदिरा का सेवन करते हैं…
झांसी के निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव को सुनिए.
[13/02, 3:47 pm] +91 93360 62371: *✡️💁🏻♂️रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान, चार साल में चमकी किस्मत*
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी। आरसीबी ने एक स्पेशल शो में *रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया।* आईपीएल का 18वां सीजन अगले महीने शुरू होना है।
[13/02, 3:49 pm] +91 94566 47591: *बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने तहसील के लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को गिरफ्तार कर सदर कोतवाली ले गई। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही लेखपाल संघ के पदाधिकारी और कई सदस्य कोतवाली पर एकत्रित हो गए।*
लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि एंटी करप्शन टीम ने जबरन पकड़ने के बाद उनकी जेब में पैसे डालकर फंसाने की साजिश रची है।
संघ के पदाधिकारियों ने एंटी करप्शन टीम पर दबाव डालने और जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र का है, और इस पर अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
[13/02, 3:51 pm] +91 98395 12294: *NEWS UPDATES (5899)*
*Thu, 13th Feb, 2025@15.30*
*LEAD NEWS*
1.*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, प्रीवियस ईयर और असेसमेंट ईयर खत्म, अब सिर्फ टैक्स ईयर होगा, कानून को 1 अप्रैल 2026 से लागू करने का प्रस्ताव, सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया बिल, अगले सत्र में रिपोर्ट की जाएगी प्रस्तुत*
2.*Waqf Bill JPC Report: संसद में जमकर हुई तकरार, लोकसभा में शाह ने संभाला मोर्चा; खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं*
*WEST BENGAL*
3.*दुष्कर्म-हत्याकांड के बाद प्रशासन सक्रिय, न्यूटाउन में 6 जगहों को किया गया ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित, महत्वपूर्ण चौराहों पर लगाए गए CCTV कैमरे*
4.*’अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक’ लागू कराने की मांग को लेकर सुदीप बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राष्ट्रपति भवन*
5.*HC ने वर्दवान में डाकघर के खिलाफ जमा पैसे न लौटाने के आरोपों की CID जांच के दिए आदेश*
6.*5 अगस्त 2024 से 11 फरवरी 2025 के बीच BSF जवानों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और तस्करों ने 877 बार किए हमले, 2024 में हसीना सरकार के पतन से पहले हुए थे करीब 150 हमले*
7.*RSS ने बर्दवान जिला प्रशासन के खिलाफ HC में दर्ज कराया मामला, माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति*
8.*दत्तापुकुर हत्याकांड मामले में बारासात पुलिस ने जम्मू से 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, वारदात के बाद भागने का आरोप*
*NATIONAL*
9.*AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राहत, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक, जांच में शामिल होने का दिया आदेश*
10.*भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी: अदाणी-बिड़ला और अंबानी भी आएंगे; अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन*
11.*निकाय चुनाव के बीच हरियाणा में ED रेड, पूर्व MP के मौसा के पानीपत-हिमाचल में ठिकानों की जांच, बेटा मेयर टिकट दावेदार*
12.*फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर घोटाला, ईडी ने 30 से ज्यादा बैंक खातों में 170 करोड़ किए फ्रीज*
13.*महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, रिजर्व पुलिस लाइन के 4 टेंट जलकर खाक*
14.*तिरुवनंतपुरम: चर्च की जमीन पर मंदिर के अवशेष मिले: पादरियों ने हिंदुओं को अनुष्ठान करने की अनुमति दी; 100 साल पहले मंदिर नष्ट हो गया था*
15.*देवघर में स्कूटी से जा रहे स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमला, मौके पर मौत, पैदल भाग निकले आरोपी*
*खरी खरी खबरों का खजाना*
[13/02, 3:54 pm] +91 94566 47591: *मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश पर्वत जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने लाखों रुपये की अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा लीं। जंगला तोड़कर मंदिर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया गया*।
चौकी से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई। चौकीदार के पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही SSP देहात और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
[13/02, 4:12 pm] +91 94566 47591: *Breaking News*
*मेरठ: CGST ऑफिस में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला*!
कारोबारी से 2 लाख रिश्वत मांगने वाले आफताब सिंह और इंस्पेक्टर विकास फरार। CBI ने उप सहायक आयुक्त रजनीश से घंटों पूछताछ की।
ड्राइवर सचिन हिरासत में, छोटे कारोबारियों से करोड़ों की वसूली के आरोप। मेरठ CGST ऑफिस में कड़ी निगरानी बढ़ाई गई।
More Stories
लखनऊ13फरवरी25*UP Police Running का दूसरा दिन… यानी 11 Feb 2025-
लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
शिवहर13फरवरी25*शिवहर-समाहरणालय के मुख्य द्वार पर चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान