July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी13दिसम्बर2023*31 महिलाओ का हुआ सम्मान

वाराणसी13दिसम्बर2023*31 महिलाओ का हुआ सम्मान

वाराणसी13दिसम्बर2023*31 महिलाओ का हुआ सम्मान

 

वाराणसी काशी की कला मणिकर्णिका आरव्य मनु और झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी को मणिकर्णिका घाट परिसर स्थित बाजीराव घाट क्षेत्र में पेशवा बाजीराव के महल में हुआ था काशी में जन्म स्थान को लेकर उत्पन्न किया भ्रम निरर्थक है और इस भ्रम का निवारण पंचांग गणना के जानकार करने में सर्वर्थ समर्थ है यह विचार नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सभा कक्ष मां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित जन्म तिथि के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं के रहे प्रारंभ में लक्ष्मीबाई और छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम को प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में डॉ सोहनलाल आर्य ने कहा कि मणिकर्णिका परिसर में जन्म के कारण ही उनका नाम मणिकर्णिका बाई पड़ा संस्कृति भारती के संस्थापक व संयोजक डा उपेंद्र विनायक सतबुद्धे के जन्मस्थान और जन्म तिथि सहित दोनो की तारीख पर जीवन परिचय के साथ विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम संयोजक व संचालन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष लाल जी गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत गोविंद दास शास्त्री कबीर प्राचीन प्रक्त्य स्थली लहरतारा व कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला व्यापार की अध्यक्ष ने किया सम्मानित किए जाने वालो में मुख्य रूप से रेखा पाठक,लक्ष्मी आर्या,रश्मि साहू,मीरा गुप्ता,पूनम जायसवाल, आदि समेत 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई के महान तोपची गौश खा का सम्मान शकील अहमद को किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीश श्रीवास्तव,अखिलेश नारायण सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.