July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी12मई24*भारत विकास परिषद् काशी का 36वां दायित्वग्रहण ‘‘आविर्भाव’’ समपन्न,

वाराणसी12मई24*भारत विकास परिषद् काशी का 36वां दायित्वग्रहण ‘‘आविर्भाव’’ समपन्न,

वाराणसी12मई24*भारत विकास परिषद् काशी का 36वां दायित्वग्रहण ‘‘आविर्भाव’’ समपन्न,

अजय गौतम बने अध्यक्ष, निशांत केशरी बने सचिव और महिला संयोजिका बनी अल्पना अग्रवाल

एक देश है एक है नारा वोट देना कर्तव्य है हमारा‘‘मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन भारत विकास परिषद् की काशी शाखा का 36वां दायित्वग्रहण समारोह ‘‘आविर्भाव’’ शनिवार को चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में धूमधाम के साथ समपन्न हुआ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा.अजय कुमार गौतम ने मां भारती एवं युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् काशी के अध्यक्ष के रूप में आप सभी की अपेक्षाओं और आकाक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा हम बहुत गौरवान्वित महसूस करते है कि भारत विकास परिषद् के सदस्य है जो स्वामी विवेकानन्द जी के विचारधारा को आत्मसात करने, उस पर चलने और समाज को एक बेहतर समाज बनाने, राष्ट्र को एक बेहतर राष्ट्र बनाने का सुअवसर हमें भारत विकास परिषद् का मंच प्रदान करता है उन्होने कहा कि सन् 1963 में निरूपित यह पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है बस जरूरत है निरंतर लक्ष्य के तरफ अग्रसर बने रहने की ‘‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत‘‘ यानि ‘‘उठो, जागों और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रूकों‘‘ के मंत्र को आत्मसात् कर राष्ट्र के पुर्ननिर्माण तक हम सभी को निरंतर गतिशील होने की नितान्त आवश्यक्ता है सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समपर्ण के पथ पर अग्रसर भारत विकास परिषद् “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत“ के पुर्ननिर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि डा. श्रीकामेश्वर उपाध्याय ज्योतिषाचार्य (गोल्ड मेडलिस्ट) नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा.अजय कुमार गौतम व पूर्व अध्यक्ष भा.अमित कुमार अग्रवाल,दीपक महेश्वरी और प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन से शुभारंभ के बाद वन्देमातरम् से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पिछले वर्ष संस्था द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के बारे में लोगो को अवगत कराया गौरव गुप्ता सचिव(2023-24) के रिपोर्ट के बाद सत्र 2023-24 में परिषद के कार्यों में सक्रिय सहयोग करने वाले सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। वर्तमान सचिव निशांत केशरी ने भविष्य के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक सभी सदस्यों को जानकारी दी तथा नये सदस्य जो संस्था से जुड़ रहें है उनका स्वागत किया और सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के अगले चरण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा.अजय कुमार गौतम,सचिव भा.निशान्त केशरी, महिला संयोजिका भा.कोषाध्यक्ष भा.मोहित गुप्ता सहित नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलायी गई कार्यक्रम का संयोजन रीना गर्ग,मनीष अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में दीपक माहेश्वारी और प्रांतीय महिला संयोजिका मीना सिंह जी ने नयी टीम का उत्साह बढ़ाया।

इस मौके पर अभय सिंह, अरविंद अग्रवाल, राकेश बजाज, शैलेन्द्र रस्तोगी,सर्वेश चोपड़ा, संजीव अग्रवाल, विपिन मेहरोत्रा,डा.रूबी शाह,सचिन जैन,रूबी जैन,संतोष जरिया, पंकज अग्रवाल,आलोक खन्ना, अभिषेक मेहरोत्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.