वाराणसी12जून24*बढ़ता तापमान हमारे लिए आपदा का सबब,इस पर मंथन..!!*
*मानव जाति ने अपनी सुख-सुविधा के लिए प्रकृनि चक्र को विनाश..!!*
वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
बढ़ते वैश्विक ताप यानी ग्लोबल वार्मिंग के कारण हर वर्ष गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है!वैश्विक स्तर पर ठंडे देशों में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, हालात यही रहे तो आने वाले वर्षों में तापमान जीवधारियों की सहनशक्ति के पार पहुंच सकता है,ऐसी स्थिति में पृथ्वी पर जीवन कैसा होगा, इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है! पृथ्वी का बढ़ता तापमान हमारे लिए आपदा का सबब बनता जा रहा है!ऋतु चक्र में परिवर्तन, असमय बारिश और आंधी का आना भी पर्यावरण के असंतुलन को दर्शाता है!मानव जाति ने अपनी सुख-सुविधा के लिए प्रकृनि चक्र को विनाश के गर्त में धकेल दिया है!हम सब इसका दुष्परिणाम भुगतने को विवश हैं छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संतुलन बना रखने में हम अपना योगदान दे सकते हैं,वृक्ष् को सहेज-संरक्षित करके, नदियों को प्रदूषण से बचाकर, वर्षा जल को सहेजकर और सौर ऊजा को बढ़ावा देकर हम पर्यावरणीय संकट को एक हद तक कम कर सकते हैं।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक*
लखीमपुर खीरी26अक्टूबर25*दलित युवक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई।
कानपुर नगर26अक्टूबर25*मां से एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी