वाराणसी12जून2024*गरमी से हुआ हाल वेहाल
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। प्रचंड धूप से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है इंसान क्या पशु पक्षी जानवर सभी गर्मी और लू से लगातार लोग बीमार हो रहे है कितनों की मौत हो गयी है। इस वर्ष लू से मरने वालों का आंकडा वहुत ज्यादा बडा है।वाराणासी और आसपास के जिलों में बुरा हाल है। वाराणासी में मौसम की आंख मिचोली जारी है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कभी थोड़ा राहत होती है उसके बाद पुनः सूर्य आम जनमानस को झूलसने पर मजबूर कर देता है, ऐसे में सभी को इंतजार है तो बस बारिश का मगर भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली बारिश कब होगी यह अभी किसी को कुछ नहीं पता और न ही इसकी सही तारीख मौसम विभाग ही बता पा रहा है। हां यह जरूर है कि इन दिनों वाराणसी के साथ पूर्वांचल के लोग गर्मी से आम जनमानस का हाल बेहाल है। आम दिनों में पर्यटकों से जगमग रहने वाली काशी और यहां के घाट दोपहर में वीरान नज़र आ रहे हैं। सड़कों पर सुबह और शाम ही लोग नज़र आ रहे है। बुधवार को प्रचंड धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने खूब झुलसाया। इसके चलते एक बार फिर तापमान 44.0 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 72 घंटों का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। लोगों को गर्मी से बचने की चेतावनी दी जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम में बदलाव के कोई लक्षण नहीं हैं। इस सप्ताह तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। अगले सप्ताह के शुरुआत में मौसम में नमी आने की संभावना है।
More Stories
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*